दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, कुल 652 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
Updated: Feb 08, 2020 08:58 IST
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनाव के जरिए जहां आम आदमी पार्टी को दोबारा सत्ता में आने की उम्मीद है तो वहीं बीजेपी दिल्ली सरकार के सिंहासन पर काबिज होने की आशा लगाए है.
शाहीन बाग में भारी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे.
बीजेपी नेता राम माधव भी मतदान करने पहुंचे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का मूल कर्तव्य है.
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए मतदान करेंगे.