50MP फ्रंट कैमरा, 12GB RAM वाले Vivo V27 की प्री-बुकिंग आज शुरू, 2500 का डिस्काउंट और Vivo XE710 ईयरफोन्स फ्री
Vivo V27 आज से फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
-
ग्राहक HDFC, ICICI और KOTAK बैंक कार्ड से भुगतान करने पर फ्लैट 2500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर से आज 7:30 बजे से प्री-बुक किया जा सकता है। अगर ग्राहक Vivo स्टोर से प्री-ऑर्डर करते हैं तो उन्हें मुफ्त Vivo XE710 ईयरफोन्स मिलेंगे।