विज्ञापन

मनी प्‍लांट किचन में रखना चाहिए या नहीं

हिंदू धर्म में मनी प्लांट को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. पर क्‍या इसे किचन में रखना चाहिए या नहीं, जानें क्‍या कहता है वास्‍तु.

  • हिंदू धर्म में मनी प्लांट को घर में लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि घर पर मनी प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि आती है.
  • पर क्‍या मनी प्‍लांट को किचन में लगाना चाहिए. जानें वास्‍तु के अनुसार इसका जीवन में क्‍या असर होता है.
  • वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक, घर के किचन में मनी प्लांट को रखा जा सकता है.
  • मान्यता है कि ये धन को आकर्षित करता है और घर में समृद्धि का कारक बनता है.
  • वास्तु के मुताबिक, मनी प्लांट को किचन के दक्षिण-पूर्व कोने में रखें, जिससे इसका पूरा लाभ मिल सके.
  • इसे किचन में रखा जाए तो इससे घर के सदस्‍यों के बीच सांमजस्‍य बढ़ता है और घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है.
  • मान्यता है कि सही दिशा में किचन में मनी प्लांट रखने से कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com