उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
तस्वीरों में यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण का मतदान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. फ़रवरी 11, 2017 11:12 am IST Published On फ़रवरी 11, 2017 11:12 am IST Last Updated On फ़रवरी 11, 2017 17:29 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email यूपी के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email बीजेपी के सरधाना से उम्मीदवार संगीत सोम ने वोट दिया. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह भी इस बार चुनावी मैदान में हैं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पहले चरण में कुल 2,60,17,128 मतदाता वोट डाल रहे हैं. इसमें 1,42,76,128 पुरूष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 14,514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मथुरा से बीजेपी के प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला.