विज्ञापन

आज है बॉलीवुड की बेबो का 41वां बर्थडे

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का 41वां जन्मदिन है. इस मौके पर एक नज़र उनके फिल्मी सफ़र पर.

  • मंगलवार को करीना कपूर ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया. उनकी ज़िंदगी के बीते दो साल काफी खुशनुमा साबित हुए. इस साल फरवरी में करीना दूसरी बार मां बनीं. वहीं करीना पहली बार 2016 दिसंबर में मां बनी थी. करीना और सैफ अली खान के दो बेटे हैं, जिनका नाम तैमूर और जेह है. करीना को आखिरी बार फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था.
  • करीना कपूर को बेबो नाम से भी जाना जाता है. करीना मशहूर अभिनेता-निर्देशक राज कपूर की पोती हैं. करीना एक्टर रणधीर कपूर और बबीता की बेटी हैं और अभिनेत्री करिश्मा की छोटी बहन भी हैं.
  • जब करीना छोटी थी तो वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ मिलकर एक्ट्रेस बनने का सपना देखा करती थीं. हालांकि, उनकी मां बबीता और चाची नीतू सिंह दोनों ने ही शादी के बाद अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. लेकिन मां बबीता ने अपनी बेटियों के एक्ट्रेस बनने के सपनों को पूरी तरह से सपोर्ट किया, और आज करिश्मा और करीना दोनों ही बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारओं में से एक हैं.
  • करीना ने मुंबई के जमनाबाई नरसे स्कूल और देहरादून के वेल्हम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में दो साल तक कॉमर्स की पढ़ाई की. इसके बाद करीना ने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में माइक्रो कंप्यूटर्स कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. बाद में उन्होंने लॉ में रुचि दिखाते हुए चर्चगेट के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में दाखिला लिया. कोर्स पूरा करने के बाद करीना ने एक्ट्रेस बनने की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया.
  • करीना ने साल 2000 में जे पी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी' में अभिषेक बच्चन के अपोजिट डेब्यू किया था. इस फिल्म को भले ही बड़ी सफलता न मिली हो लेकिन करीना ने इसके लिए अपना पहला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अवॉर्ड जीता था.
  • इसके बाद करीना साल 2001 में एक्टर तुषार कपूर के अपोजिट ‘मुझे कुछ कहना है' में नज़र आईं थीं. इस फिल्म में करीना के अभिनय की काफी सराहना हुई थी. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म ‘अशोका' में काम किया था.
  • करीना की सुपरहिट फिल्म रही साल 2001 में आई ‘कभी खुशी कभी ग़म'. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था.
  • इसके बाद करीना ने ‘मुझसे दोस्ती करोगे!', ‘जीना सिर्फ मेरा लिए', ‘तलाश: द हंट बिगेन', ‘खुशी', ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं' और ‘एलओसी कारगिल' में अभिनय किया था. लेकिन ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं थीं.
  • साल 2004 में करीना ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘चमेली' में शानदार अभिनय कर अपने आलोचकों को खामोश कर दिया था. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर स्पेशल परफॉर्मेंस अवॉर्ड दिया गया था.
  • इसके बाद गोविंद निहलानी की फिल्म ‘देव' आई, इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए करीना को फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया था.
  • साल 2006 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा' में करीना देसी अंदाज़ में नज़र आईं. इस फिल्म में भी करीना ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और चौथा फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर लिया.
  • इसके बाद 2007 में रिलीज हुई ‘जब वी मेट'. इस फिल्म को करीना की बेस्ट फिल्मों में रखा गया है. इस फिल्म में करीना ने अपने अभिनय के लिए कई पुरस्कार जीते, जिनमें एक फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी शामिल है.
  • 2009 में आमिर खान के साथ करीना फिल्म ‘3 इडियट्स' में नज़र आईं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
  • साल 2011 में उनकी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं. शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रा.वन' और सलमान खान के साथ फिल्म ‘बॉडीगार्ड'. इन फिल्मों ने करीना को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था.
  • 2012 में करीना फिल्म ‘मेहरबान' में दिखीं. इसके अलावा करीना ‘एक मैं और एक तू', ‘एजेंट विनोद', ‘हिरोइन' में भी नज़र आईं थीं.
  • 2013 में करीना फिल्म ‘सत्याग्रह' और ‘गोरी तेरे प्यार में' में नज़र आईं थीं.
  • हालांकि, करीना 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स' के साथ फिर से फॉर्म में लौटीं और अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया.
  • 2015 करीना के लिए बहुत शानदार साबित हुआ, इस साल उन्होंने सलमान खान के अपोजिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' में अभिनय किया था. यह फिल्म सुपरहिट रही थीं.
  • 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब' में उन्होंने एक छोटी भूमिका निभाई थी, लेकिन अपनी एक्टिंग स्किल से उन्होंने फिल्म में अपनी छाप छोड़ दी थी.
  • फिल्मों में एक्टिंग के अलावा करीना ने कई हिट आइटम नंबर्स भी किए हैं जिनमें ‘ये मेरा दिल' (डॉन), ‘फेविकौल' (दबंग 2) जैसे गाने शामिल हैं.
  • करीना और सैफ अली ने 16 अक्टूबर, 2012 को मुंबई में शादी की थी. वहीं करीना साल 2016 में पहली बार मां बनी थीं.
  • करीना अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी कई फिल्मी इवेंट्स, शोज़ में नज़र आईं.
  • साल 2018 में करीना फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग' में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया के साथ नज़र आईं थीं.
  • 2019 में करीना कपूर ने राज मेहता की ‘गुड न्यूज़' में एक्टर अक्षय कुमार के अपोज़िट अभिनय किया था. इसके बाद करीना आखिरी बार इरफ़ान खान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम' में नज़र आईं थीं.
  • फिलहाल करीना कपूर आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' में काम कर रही हैं, दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं.
  • वहीं करीना इस साल फरवरी में दूसरी बार मां बनी हैं.
  • करीना को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com