आज है बॉलीवुड की बेबो का 41वां बर्थडे
आज बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का 41वां जन्मदिन है. इस मौके पर एक नज़र उनके फिल्मी सफ़र पर.
-
मंगलवार को करीना कपूर ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया. उनकी ज़िंदगी के बीते दो साल काफी खुशनुमा साबित हुए. इस साल फरवरी में करीना दूसरी बार मां बनीं. वहीं करीना पहली बार 2016 दिसंबर में मां बनी थी. करीना और सैफ अली खान के दो बेटे हैं, जिनका नाम तैमूर और जेह है. करीना को आखिरी बार फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था.
-
जब करीना छोटी थी तो वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ मिलकर एक्ट्रेस बनने का सपना देखा करती थीं. हालांकि, उनकी मां बबीता और चाची नीतू सिंह दोनों ने ही शादी के बाद अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. लेकिन मां बबीता ने अपनी बेटियों के एक्ट्रेस बनने के सपनों को पूरी तरह से सपोर्ट किया, और आज करिश्मा और करीना दोनों ही बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारओं में से एक हैं.
-
करीना ने मुंबई के जमनाबाई नरसे स्कूल और देहरादून के वेल्हम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में दो साल तक कॉमर्स की पढ़ाई की. इसके बाद करीना ने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में माइक्रो कंप्यूटर्स कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. बाद में उन्होंने लॉ में रुचि दिखाते हुए चर्चगेट के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में दाखिला लिया. कोर्स पूरा करने के बाद करीना ने एक्ट्रेस बनने की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया.