होमफोटोघुटनों के दर्द से झटपट मिलेगी राहत, यहां है टिप्स...
घुटनों के दर्द से झटपट मिलेगी राहत, यहां है टिप्स...
तेजी से भागती दौड़ती जिंदगी में आज ज्वाइंट की ओर हम ध्यान ही नहीं दे पाते. जिसका नतीजा हमारे घुटनों में दर्द के रूप में हमारे सामने उभरकर आता है. आइए आपको बताते हैं घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने के कुछ टिप्स:
आपका घुटना आपके पूरे शरीर के भार को सहता है. यह सहज रूप से काम करता रहे इसके लिए एक्सरसाइज से इन्हें मजबूत करें. ज्वाइंट्स के स्वास्थ्य में सुधार करने वाले कार्यक्रम घुटने की मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद दे सकते हैं.
जब हम सही पोस्चर में बैठते या खड़े नहीं होते, तो इससे जोड़ों में अतिरिक्त दबाव पड़ने लगता है, जिसके परिणामस्वरूप ज्वाइंट पेन होने लगता है. जोड़ो में दर्द खराब शारीरिक गतिविधियों के कारण हो सकता है.
लाइट एक्सरसाइज चुनें, खासकर तब जब आप गतिरहित लाइफस्टाइल से एक्टिव लाइफस्टाइल की ओर बढ़ रहे हों. अगर दर्द बहुत अधिक हो तो अपने डॉक्टर से सम्पर्क जरूर करें.
आपके घुटने का स्वास्थ्य उसकी गतिशीलता पर निर्भर करता है. कुछ लोगों के घुटने की गतिशीलता बहुत कम होती है. यदि आपको लगता है कि घुटने आपकी क्षमता को सीमित कर रहे हैं, तो इनपर ध्यान देना जरूरी है.