विज्ञापन

मोबाइल से Film शूट के साथ चांद की बेहतरीन फोटो तक, Elon Musk और Tim Cook भी हुए इंप्रेस

Tim Cook हाल ही में iPhone 14 Pro से शूट हुई Fursat शॉर्ट फिल्म से प्रभावित हुए। वहीं, Elon Musk ने Samsung Galaxy S23 Ultra के कैमरा के लिए Wow बोला।

  • Samsung ने हाल ही में Galaxy S23 Ultra को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया, जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह पिछले साल के बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन में से एक Galaxy S22 Ultra से ही बेहतर सेंसर से लैस है। इस सेटअप में एक f/1.8 लेंस और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड कैमरा मिलता है, जो 100X तक जूम सपोर्ट करता है। इसी फीचर को एक पॉपुलर टेक यूट्यूबर ने टेस्ट किया और चांद की तस्वीर ली, जिससे अब Tesla और SpaceX के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इंप्रेस हो गए हैं। (Pic Credit: Twitter|@MKBHD)
  • दरअसल, टेक यूट्यूबर Marques Brownlee (MKBHD) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने Samsung Galaxy S23 Ultra से मून शॉट लिया है। उन्होंने दिखाया कि इस फोन से 100x जूम के साथ चांद की तस्वीर कैसी आती है। वे खुद इसकी परफॉर्मेंस से खुश नजर आए और साथ ही Elon Musk भी, क्योंकि उन्होंने इस ट्वीट पर 'Wow' रिप्लाई किया। (Pic Credit: Twitter|@MKBHD)
  • मार्कस ने अपने ट्वीट में लिखा, (अनुवादित) "मुझे नहीं पता कि किसे चांद की 100x फोटो लेने की आवश्यकता है, लेकिन स्पष्ट रूप से गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा फोन आपके लिए है।" मार्कस के इस वीडियो से Elon Musk भी प्रभावित नजर आए और उन्होंने इस ट्वीट पर 'Wow' रिप्लाई किया, जो दर्शाता है कि उन्हें ये वीडियो पसंद आया।
  • जैसा की हमने बताया, Galaxy S23 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 लेंस और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड कैमरा शामिल है। इसके अलावा, सेटअप में f/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, f/2.4 अपर्चर लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें आगे की तरफ f/2.2 लेंस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • Samsung Galaxy S23 Ultra का 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,24,999 रुपये में पेश किया गया है। जबकि, इसका 12GB + 512GB वेरिएंट 1,34,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। एक टॉप वेरिएंट भी है, जिसमें 12GB रैम और 1TB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 1,54,999 रुपये है।
  • Apple iPhone 14 लाइनअप के कई खास फीचर्स में से एक इसका खास कैमरा फीचर है, जिससे एक कुशल यूजर बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी कर सकता है। इसका सीधा उदाहरण विशाल भारद्वाज की लेटेस्ट शॉर्ट फिल्म 'Fursat' है, जिसे iPhone 14 Pro के जरिए शूट किया गया है। इस शॉर्ट फिल्म को YouTube पर उपलब्ध कराया गया है। फिल्म ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें से एक खुद iPhones की जन्मदाता Apple के CEO टिम कुक (Tim Cook) हैं।
  • iPhone 14 Pro से शूट की गई शॉर्ट फिल्म 'Fursat' से Tim Cook इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने इसकी तारीफ करने के लिए Twitter पर एक पोस्ट शेयर किया है। करीब 30 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म की तारीफ करते हुए टिम कुक ने लिखा, (अनुवादित) "निर्देशक @VishalBhardwaj की इस खूबसूरत बॉलीवुड फिल्म को देखें जो यह बताती है कि अगर आप भविष्य में देख सकते हैं तो क्या हो सकता है। अविश्वसनीय सिनेमैटोग्राफी और कोरियोग्राफी, और सभी #ShotoniPhone।"
  • 'Fursat' में ईशान खट्टर और वमिका गाबी लीड रोल में हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे किरदार पर है जो अपने फ्यूचर को कंट्रोल करना चाहता है। और वह इसके लिए इस हद तक जाने के लिए तैयार है कि वर्तमान में जो सबसे कीमती चीज उसके पास है, वह उसे भी खोने के लिए तैयार है।
  • iPhone 14 Pro को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसमें दूसरी जेनरेशन का सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन देखने को मिलता है जिसकी मदद से यह बेहतरीन वीडियो कैप्चर कर सकता है, जैसा कि कंपनी का कहना है। मेन लेंस के साथ यह 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर भी कैरी करता है और तीसरे सेंसर के तौर पर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी इसमें दिया गया है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com