विज्ञापन

स्वाद और सेहत से भरपूर हैं रवा से बनी ये 6 रेसिपी, छोटे से लेकर बड़े तक करेंगे पसंद

रवा, जिसे कई जगह पर सूजी के नाम से भी जाना जाता है. इससे कई तरह के मीठे और नमकीन व्यंजन बनाए जा सकते हैं.

  • रोस्टेड रवा, सब्जियों और मसालों से बना यह स्वादिष्ट व्यंजन, ब्रेकफास्ट में सबसे ज्यादा खाया और पसंद किया जाता है.
  • रवा, दही और सब्जियों से बनी स्टीम्ड इडली, चटनी और सांबर के साथ सर्व की जाती है. ये रवा इडली नियमित चावल की इडली की तुलना में बहुत स्वादिष्ट होती हैं.
  • पतले, स्वादिष्ट डोसे पर प्याज, टमाटर, मिर्च जैसी सब्जियां और कई अन्य टॉपिंग डाली जाती हैं. रवा डोसा एक स्वादिष्ट डिश है जिसे आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में खा सकते हैं.
  • मीठा खाने के शौकीन हैं तो रवा हलवा को ट्राई करें. इसे रवा, चीनी और दूध , इलायची और बादाम, काजू, किशमिश और नारियल जैसे मेवों से बनाया जाता है.
  • रवा, मसले हुए आलू, सब्जियों और मसालों से बनी इन पैटीज़ को किसी भी टाइम ट्राई कर सकते हैं. इन्हें ब्रेडक्रम्ब्स में लपेटा जाता है और गोल्डन होने तक फ्राई किया जाता है.
  • अगर आप भी खीर खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें रवा खीर. यह खीर एक मलाईदार, मीठी खीर है जो रवे को दूध में पकाकर बनाई जाती है, इलायची के स्वाद से भरपूर और मेवों से सजाई जाती है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com