बिग बॉस फेम निक्की तंबोली पर दिखा व्हाइट कलर का जादू
Updated: Oct 07, 2021 12:40 IST
बॉलीवुड और टीवी स्टार्स पर व्हाइट कलर का जादू साफ-साफ दिखाई दे रहा है. कोई ऑल-व्हाइट तो कोई व्हाइट के साथ दूसरे रंगों के ऑउटफिट को मैच करते हुए दिखाईं दिया. लेकिन कई और भी सितारों ने अपना फैशन का गेम हाई रखते हुए व्हाइट की जगह दूसरे रंगो को भी चांस दे दिया है.
शिल्पा शेट्टी को सलून के बाहर स्पॉट किया गया. व्हाइट शूज और चेक स्कर्ट के साथ वो कॉलेज-वाइब्स दे रही है.
निक्की तंबोली ने तो इस लुक में सबका मन ही मोह लिया.
राहुल वैद्य और निया शर्मा का लुक भी फैशन गेम हाई करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. वो दोनों टीवी शो के सेट पर दिखाईं दिए.
अगर आपको भी ऑलिव कलर में छाना है तो मिथिला पालकर का यह लुक बेस्ट है.वो बांद्रा में दिखाईं दीं.
संजना अंधेरी में स्पॉट हुईं. उन्होंने स्प्रिंगी-टच वाली लॉन्ग गाउन वियर किया.
नोरा फतेही ट्रेडिशनल कुर्ते-प्लाज़ो लुक में टी-सीरीज ऑफिस पहुंचीं.