विज्ञापन

The Kerala Story OTT : इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘द केरला स्‍टोरी'!

भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर दमदार तरीके से प्रदर्शन कर रही फ‍िल्‍म ‘द केरला स्‍टोरी' (The Kerala Story) को अब ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा।

  • भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर दमदार तरीके से प्रदर्शन कर रही फ‍िल्‍म ‘द केरला स्‍टोरी' (The Kerala Story) को अब ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि फ‍िल्‍म के मेकर्स ने ओटीटी रिलीज के लिए एक डील फाइनल कर ली है। फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है। तीन दिनों में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 35.25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ‘केरला स्‍टोरी' को मिले इस रेस्‍पॉन्‍स के बाद अब फ‍िल्‍म को ओटीटी पर लाया जाएगा, क्‍या है लेटेस्‍ट अपडेट? आइए जानते हैं।
  • filmibeat की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘द केरला स्‍टोरी' को ‘जी5' (zee5) पर रिलीज किया जा सकता है। इसके चांसेज 80 फीसदी हैं। खबरें तो यहां तक हैं कि फ‍िल्‍म को 7 जुलाई से स्‍ट्रीम किया जा सकेगा। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा ना तो फ‍िल्‍म के मेकर्स और ना प्‍लेटफॉर्म की तरफ से की गई है।
  • सेंसर बोर्ड ने ‘द केरला स्‍टोरी' को A स‍र्टिफ‍िकेट दिया है। 18 साल से ज्‍यादा उम्र के लोग ही फ‍िल्‍म को सिनेमाघरों में देख सकते हैं। फ‍िल्‍म से 10 सीन्‍स को भी हटाया गया है। हालांकि अभी जानकारी नहीं है कि ओटीटी पर इन सीन्‍स को दिखाया जाएगा या नहीं। शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) के कई सीन्‍स ओटीटी पर विशेष रूप से देखने को मिले थे।
  • ‘द केरला स्‍टोरी' उन महिलाओं की बात करती है, जिन्‍होंने इस्‍लाम धर्म को अपनाया और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल हो गईं। मेकर्स का दावा है कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। अदा शर्मा ने फ‍िल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई है। वह फ‍िल्‍म ‘1920' से चर्चा में आई थीं। अदा के अलावा फ‍िल्‍म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं। फ‍िल्‍म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। कहानी भी उन्‍हीं ने लिखी है।
  • 'द केरला स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि फ‍िल्‍म की कहानी सच्‍ची है। फ‍िल्‍म का हर सीन सच्‍चा है, लेकिन यह तीन लड़कियों से संबंधित है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है कि केरल में धर्म परिवर्तन और ISIS में शामिल होने के मामले सामने तो आए हैं, लेकिन वह गिनती के हैं। ऐसे में 32 हजार वाला नंबर कितना सही है, कहा नहीं जा सकता।
  • बीते शुक्रवार रिलीज हुई ‘द केरला स्‍टोरी' ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बटोरे। फ‍िल्‍म ने शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्‍स ऑफ‍िस पर की। रविवार को इसने 16 करोड़ रुपये बटोरे। सोमवार को 8 करोड़ रुपये कलेक्‍शन का अनुमान है, जिसके बाद फ‍िल्‍म का कुल कलेक्‍शन लगभग 43.25 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। तस्‍वीरें, Sunshine Pictures के ट्विटर से और वीडियो ग्रैब।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com