विज्ञापन

शुक्रिया संगकारा!

संगकारा के लिए अपना अंतिम टेस्ट खेलना एक भावुक पल था। इस मैच में संगकारा केवल 18 रन ही बना पाए, लेकिन क्रिकेट जगत उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। (सभी फोटो : एएफपी)

  • संगकारा के लिए अपना अंतिम टेस्ट खेलना एक भावुक पल था। इस मैच में संगकारा केवल 18 रन ही बना पाए, लेकिन क्रिकेट जगत उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। (सभी फोटो : एएफपी)
  • पी सारा ओवल मैदान में सभी श्रीलंकाई फैन्स अपने चहेते क्रिकेटर कुमार संगकारा को अंतिम बार बैटिंग करते हुए देखना चाहते थे।
  • श्रीलंकाई फैन्स को संगकारा के देखने का मौका मिला जब भारत ने अपनी पारी 325/8 पर घोषित कर दी और श्रीलंका के सामने413 रन का लक्ष्य रखा।
  • जैसे ही संगकारा बैटिंग करने के लिए आए... लोगों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया। संगकारा का आना भी तब हुआ था जब अश्विन ने सिल्वा को पैवेलियन लौटा दिया था।
  • मैदान पर संगकारा का स्वागत भारतीय क्रिकेटरों ने भी पूरे उत्साह के साथ किया।
  • संगकारा इस मैच में केवल 18 रन ही बना पाए, लेकिन क्रिकेट जगत उनके योगदान को सदा याद रखेगा।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com