होमफोटोटी20 लीग: वार्नर, बेयरस्टो के कहर से कोलकाता ध्वस्त
टी20 लीग: वार्नर, बेयरस्टो के कहर से कोलकाता ध्वस्त
ओपनर डेविड वार्नर (67) और जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 80) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी20 लीग के 12वें संस्करण के मैच में रविवार को कोलकाता को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.
क्रिस लिन ने इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर कोलकाता को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.