रजनीकांत, शाहरुख से कमल हासन तक, श्रीदेवी के निधन से दुखी सितारे पहुंचे अनिल कपूर के घर
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का आकस्मिक निधन शनिवार रात दुबई में हुआ. खुलासा हुआ है कि उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अब भारत भेजने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
-
श्रीदेवी की निधन की खबर से हैरान और दुखी सेलिब्रिटिज और प्रशंसक उनके देवर अनिल कपूर के घर पहुंच रहे हैं. सोमवार शाम श्रीदेवी के को-स्टार रहे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को उनके बंगले के बाहर देखा गया. बता दें, श्रीदेवी और रजनीकांत ने 'भगवान दादा' और 'चालबाज' जैसी फिल्मों में काम किया है.