विज्ञापन

Shehzada Collection : कार्तिक आर्यन की फ‍िल्‍म का बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कैसा है हाल, जानें

शहजादा को पठान के साथ-साथ सीधी चुनौती मिली है मार्वल की फ‍िल्‍म एंटमैन-3 से। कार्तिक और कृति सेनन की जोड़ी टिकट खिड़की पर कैसा परफॉर्म कर रही है, आइए जानते हैं।

  • शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) ने बड़े पर्दे पर जो धूम मचाई है, लगता है कि उसने रिलीज कतार में खड़ीं अन्‍य फ‍िल्‍मों को प्रभावित किया है। कार्तिक आर्यन की शहजादा (Shehzada) के मेकर्स को पठान फ‍िल्‍म के कारण अपनी फ‍िल्‍म की रिलीज डेट आगे खिसकानी पड़ी। शहजादा को पठान के साथ-साथ सीधी चुनौती मिली है मार्वल की फ‍िल्‍म एंटमैन-3 से। कार्तिक और कृति सेनन की जोड़ी टिकट खिड़की पर कैसा परफॉर्म कर रही है, आइए जानते हैं।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, 'शहजादा' तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठपूर्मुलू' का ऑफ‍िशियल हिंदी रीमेक है। फ‍िल्‍म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी है। खास बात है कि कार्तिक इस फ‍िल्‍म के प्रोड्यूसर्स में भी शामिल हैं। फ‍िल्‍म को रोहित धवन ने निर्देशित किया है। अन्‍य कलाकारों की बात करें, तो शहजादा में रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर भी भूमिका निभा रहे हैं।
  • कार्तिक आर्यन की शहजादा को सीधी चुनौती मिली, मार्वल की एंटमैन-3 से। इस फ‍िल्‍म ने भारत में शहजादा से ज्‍यादा कलेक्‍शन किया है, जबकि वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में एंटमैन-3 की कमाई 2900 करोड़ रुपये के भी पार पहुंच गई है। दूसरी ओर, पठान के मेकर्स ने शाहरुख खान की फ‍िल्‍म की टिकट 110 रुपये में ऑफर कर दी है। ऐसा लगता है कि शहजादा को पठान और एंटमैन-3 के बीच पिसना पड़ रहा है।
  • पिछले साल आई कार्तिक आर्यन की फ‍िल्‍म भूलभुलैया-2 बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बड़ी हिट साब‍ित हुई थी, जिसने कार्तिक को बड़े स्‍टार में तब्‍दील कर दिया था। हालांकि शहजादा टिकट खिड़की पर अबतक खास कमाल नहीं दिखा पाई है। बॉक्‍सऑफ‍िसइंडिया के हवाले से ई-टाइम्‍स ने लिखा है कि फिल्म ने सोमवार को 60-65% की भारी गिरावट देखी। सोमवार को शहजादा का कुल कलेक्‍शन 2 से 2.25 करोड़ रुपये रहा। रिपोर्ट के मुताबिक 'शहजादा' ने अभी तक 22.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। फ‍िल्‍म अपने पहले सप्‍ताह में 27 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
  • शहजादा का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जाता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फ‍िल्‍म के मेकर्स अपनी लागत का काफी कुछ शहजादा के म्‍यूजिक राइट्स, ओटीटी राइट्स और ओवरसीज राइट्स बेचकर हासिल कर चुके हैं। कहा जाता है कि कार्तिक आर्यन ने इस फ‍िल्‍म के लिए कोई फीस नहीं ली है, क्‍योंकि वह इसके निर्माताओं में शामिल हैं। हालांकि किसी भी फ‍िल्‍म के हिट होने का पैमाना उसकी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर परफॉर्मेंस से ही चलता है और ऐसा लगता है कि अभी शहजादा टिकट खिड़की पर दर्शकों का इंतजार ही कर रही है। तस्‍वीरें- @TheAaryanKartik और @Russel_Olaf से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com