लोकसभा चुनाव: पहले चरण की वोटिंग में युवा ही नहीं बुजुर्गों ने भी भरा जोश
Updated: Apr 11, 2019 19:49 IST
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो गया है, जिसका आयोजन करीब 17 लाख केंद्रों पर किया गया. दिलचस्प बात है कि मतदान करने का जोश युवाओं ही नहीं बुजुर्गों को और दिव्यांगों में भी दिखा.
ये सुम्रीता राय हैं, जिनकी उम्र 107 साल है और ये सिक्किम की सबसे बुजुर्ग मतदाता हैं. सुम्रीता ने दक्षिणी सिक्किम के पोकलोक कामरंग में अपना वोट डाला.
नागालैंड के मोकोकचुंग में भी बुजुर्गों ने मतदान कर युवाओं को प्रेरित किया.
इन बुजुर्गों में 100 साल की सरवा बानों भी हैं, जिन्होंने हंदवाड़ा जिले के कांडी कुपवाड़ा में अपना वोट डाला.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार संसदीय क्षेत्रों में भी बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया.
100 साल की जेबा बेगम ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में अपना वोट डाला.
मतदान को कर्तव्य समझना बेहद जरूरी है और ये नजारा आंध्र प्रदेश के काकीनाडा मतदान केंद्र पर नजर आया. यहां बेटा अपने पिता को हाथों में उठाकर लाया और उनसे वोट डलवाया.
पहले चरण में दिव्यांगों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
जम्मू और कश्मीर के राजौरी में घायल होने वाले जवान भी अपना वोट डालने पहुंचे.