इंस्टाग्राम पर 424 मिलियन फॉलोअर्स, 11 हजार करोड़ है नेटवर्थ लेकिन इस एक्ट्रेस की मां को खटकती है बेटी की पॉपुलैरिटी
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज की मां मैंडी टीफी को बेटी की लोकप्रियता खटकती है. अटपटी बात है लेकिन वजह व्यावहारिक है. मां को लगता है कि पॉपुलैरिटी की वजह से वो आम सी चीजें नहीं कर पातीं. मसलन, शॉपिंग, घूमना फिरना या डिज्नी लैंड की सैर!
-
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मां-बेटी की जोड़ी को डिज्नी वर्ल्ड जाना भी पसंद था, लेकिन उन्होंने कहा कि इन दिनों उन्हें जनता के बीच से होकर नहीं बल्कि अलग प्रवेश द्वार से जाना पड़ता है और वे उस पार्क को देखना 'मिस' करती हैं. शो का हिस्सा न बनना खटकता है.