विज्ञापन

Satyaprem Ki Katha Collection Day 2 : कार्तिक-कियारा की फ‍िल्‍म को मिली 9.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग! आज कितने कमाएगी? जानें

गुरुवार को रिलीज हुई फ‍िल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फ‍िल्‍म को दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्‍मक प्रतिक्रिया मिली है।

  • कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की नई फ‍िल्‍म सत्‍यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) का सिनेमाघरों में पहला दिन अच्‍छा रहा। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, गुरुवार को रिलीज हुई फ‍िल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फ‍िल्‍म को दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्‍मक प्रतिक्रिया मिली है। शुक्रवार को भी फ‍िल्‍म ठीकठाक कारोबार कर सकती है।
  • सत्‍यप्रेम की कथा को लेकर अनुमान था कि फ‍िल्‍म पहले दिन 7 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी। कारोबार उम्‍मीद से अधिक रहा और फ‍िल्‍म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए। इंडस्‍ट्री ट्रैकर sacnilk का अनुमान है कि शुक्रवार को फ‍िल्‍म 7 करोड़ रुपये जुटा सकती है। फ‍िल्‍म के शाम के शोज ज्‍यादा अच्‍छे साबित हो सकते हैं। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन की पुष्टि नहीं करता है।
  • फ‍िल्‍म के टाइटल में ही इसके किरदारों के नाम छुपे हैं। कियारा कथा हैं, तो कार्तिक सत्‍यप्रेम। दोनों की मुलाकात एक ट्रिप पर होती है। ट्रेलर से पता चलता है कि ट्रिप पर ही कथा अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सत्‍यप्रेम को बता देती है। हालांकि दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं और सत्‍यप्रेम को कथा से प्‍यार हो जाता है। हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि दोनों की शादी हो जाती है। पर क्‍या कथा, सत्‍यप्रेम को अपना पाती है? यही है सत्‍यप्रेम की कथा।
  • इस फ‍िल्‍म को दर्शकों की सकारात्‍मक प्रतिक्रिया मिली है। ज्‍यादातर समीक्षकों ने भी फ‍िल्‍म को सराहा है। लोगों ने कार्तिक-कियारा की केमिस्‍ट्री को दमदार बताया है। यह भले एक फैमिली-रोमांस ड्रामा है, पर यूजर्स का कहना है कि जिस विषय पर फ‍िल्‍म बनी है, वह सिनेमा में पहली बार है। एक यूजर ने लिखा कि वह काफी वक्‍त बाद एक फ्रेश लव स्‍टोरी को देख रहे हैं। गौरतलब है कि फ‍िल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे देखने के बाद प्रतिक्रियाएं आई हैं।
  • सत्‍यप्रेम की कथा एक फैमिली रोमांस ड्रामा है। फ‍िल्‍म में लंबी-चौड़ी स्‍टारकास्‍ट है। कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी के अलावा फ‍िल्‍म में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, शिखा तलसानिया, अनुराधा पटेल, कौशिक महता, सिद्धार्थ रांदेरिया, हिमांशु जयकर, जाहिद डिक्रूज, पलाश तिवारी आदि ने काम किया है। फ‍िल्‍म का निर्देशन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता समीर विध्‍वंस ने किया है। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। तस्‍वीरें @TheAaryanKartik से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com