विज्ञापन

Rajasthan International Folk Festival 26 अक्टूबर से होगा शुरू, 300 से अधिक देसी-विदेशी कलाकार लेंगे हिस्सा

राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (RIFF) 26 अक्टूबर से शुरू होगा. जोधपुर RIFF के 16वें सीजन की ये शुरुआत मेहरानगढ़ दुर्ग के अलावा राजस्थान का ताजमहल कहे जाने वाले जसवंत थड़ा में भी होगी. मेहरानगढ़ दुर्ग ट्रस्ट के निदेशक जगतसिंह ओर जोधपुर रिफ के डायरेक्टर दिव्य भाटिया ने राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल की जानकारी देते हुए में बताया कि इस बार RIFF का आयोजन 26 से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा.

  • 'RIFF' इस बार 300 से अधिक देसी-विदेशी आर्टिस्‍ट हिस्सा लेंगे. पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम में फोक म्यूजिक की जुगलबंदी और हैरिटेज का फ्यूजन अट्रेक्‍शन प्‍वाइंट होगा. हर साल होने वाले इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में देसी पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटकों में भी खासा उत्साह रहता है.
  • इस साल महोत्सव में पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के म्‍यूजिशियन के साथ, महाराष्ट्र की महिला ढोल वादक, राजस्थानी लोक गीतों पर कथक डांस, नियपोलिटन संगीत के सितारें और एस्टोनिया, काबो वर्डे, इटली, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ट्यूनीशिया, कोलंबिया से आर्टिस्‍ट इस समारोह में शिरकत करेंगे.
  • 2007 से लगातार चल रहे जोधपुर RIFF ने 15 से भी अधिक साल से भारत के मूल संगीत को फिर स्थापित करने का काम किया है. फेस्टिवल की शुरुआत मेहरानगढ़ म्यूज़िम ट्रस्ट, जॉन सिंह और जयपुर विरासत फाउंडेशन ने की थी और अब तक 1000 से अधिक राजस्थानी कलाकार जोधपुर RIFF में परफॉर्म कर चुके हैं. इस साल भी स्वतंत्र संगीतकार हरप्रीत सिंह जलियांवाला बाग नरसंहार के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए खुद की कम्पोज़ीशन पर आधारित लंबी पंजाबी कविता 'खूनी वैसाखी' प्रस्तुत करेंगे.
  • जोधपुर के मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से मेहरानगढ़ फोर्ट में आयोजित इस महोत्सव में फेक म्यूजिक व हैरिटेज का फ्यूजन टूरिस्ट को अट्रेक्‍ट करता है, जहां शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में मेहरानगढ़ दुर्ग के कैम्‍पस में विदेशी व राजस्थान की लोक संगीत की जुगलबंदी अपने आप में एक अलग माहौल बनाती है.
  • दुनियाभर के संगीत प्रेमी राजस्थान के हैरिटेज सिटी जोधपुर के मेहरानगढ़ में आयोजित होने वाले पांच दिन के संगीत महोत्सव में न केवल विश्व स्तरीय संगीत सुन पाएंगे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com