पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
देश आज महात्मा गांधी को उनकी 154वीं जयंती पर नमन कर रहा है. इस मौके पर पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. राजघाट पर विशेष सर्व धर्म सभा आयोजित की गई है. जहां पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
-
बाद में प्रधानमंत्री राजधानी के राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल भी गए और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राजनयिक भी मौजूद थे. फोटो: पीआईबी