10 तस्वीरों के जरिए जानें पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 70वीं सालगिरह पर देश का संबोधन किया. लालकिले के प्राचीर से अपने भाषण में पीएम मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी, सामाजिक एकता, तीन तलाक जैसे कई मुद्दों पर बात रखी.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी का पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखा धारी मोहन तक हमारी विरासत है. देश की आजादी के लिए, देश की आन बान शान के लिए, देश के गौरव के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया, यातनाएं झेली हैं, उन सभी महानुभावों को, माता बहनों को सवा सौ करोड़ देश वासियों की ओर से उनको नमन करता हूं.
-
किसानों को संबोधित करते हुए मोदी बोले, हमारे किसान आज रिकॉर्ड फसल उत्पादन करके दे रहा है. फसल बीमा योजना से सवा करोड़ किसान जुड़े हैं. किसानों के लिए हमने 21 योजनाएं लागू कीं. जल्दी ही बाकी योजनाएं लागू की जाएंगी. 2022 तक ऐसा हिंदुस्तान बनाएंगे जहां किसान चिंता में नहीं चैन से सोएगा.
-
अपने भाषण में मोदी ने बताया कि नोटबंदी के बाद से छिपे हुए कालेधन को मुख्यधारा में आना पड़ा. नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ से ज्यादा रुपया बैंकों में आया है. नए कालेधन पर बहुत बड़ी रुकावट आई है. एक लाख ऐसे लोगों ने इनकम टैक्स दिया जो इनकम टैक्स नहीं देते थे. नोटबंदी के बाद हमने पौने दो लाख कंपनियों को बंद किया.