विज्ञापन

पृथ्‍वी पर मंगल ग्रह जैसी जिंदगी, Nasa ने बना दिया अनोखा ‘घर', जून से रहेंगे 4 लोग

इस साल जून से नासा 4 आम लोगों को एक साल तक ऐसी जगह पर ठहराने वाली है, जहां मंगल ग्रह जैसे हालात होंगे। मंगल ग्रह के जिस नकली वातावरण में 4 लोगों को रखा जाएगा, उस जगह की तस्‍वीरें सामने आई हैं, आइए इन्‍हें देखते हैं।

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) मंगल ग्रह से जुड़े मिशनों को काफी गंभीरता से ले रही है। उसका मकसद भविष्‍य में इंसान को मंगल ग्रह पर उतारना और वहां अस्‍थायी बेस तैयार करना है। इंसान के मंगल ग्रह पर जाने में अभी वक्‍त है, लेकिन नासा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल जून से नासा 4 आम लोगों को एक साल तक ऐसी जगह पर ठहराने वाली है, जहां मंगल ग्रह जैसे हालात होंगे। मंगल ग्रह के जिस नकली वातावरण में 4 लोगों को रखा जाएगा, उस जगह की तस्‍वीरें सामने आई हैं, आइए इन्‍हें देखते हैं।
  • इंसान के लिए पृथ्‍वी पर ही मंगल ग्रह के हालात तैयार कर और वहां 4 लोगों को रखकर नासा मंगल ग्रह की स्थितियों को समझना चाहती है। जानना चाहती है कि असल में जब इंसान को मंगल पर अस्‍थायी रूप से रहने के लिए भेजा जाएगा, तो उसे किस तरह की स्थितियां देखनी होंगी।
  • अमेरिका के ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में एक 3D प्रि‍ंटेड निवास स्‍थान तैयार किया गया है। यह एक ऐसी जगह है, जहां मंगल ग्रह का वातावरण होगा। इसमें रहने वाले लोगों को खुद के लिए पत्तेदार सब्जियां उगानी होंगी। साथ ही तमाम काम करने होंगे, जो उन्‍हें मंगल ग्रह पर करने पड़ सकते हैं।
  • 3D प्रि‍ंटेड निवास स्‍थान में रहते हुए चारों लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को परखा जाएगा। जिस जगह पर लोग रहेंगे, उसे क्रू हेल्थ एंड परफॉर्मेंस एक्सप्लोरेशन एनालॉग (CHAPEA) कहा जाता है। इसे मार्स ड्यून अल्‍फा भी कहा जाता है। वहां तमाम जरूरी सुविधाएं चारों लोगों को उपलब्‍ध कराई जाएंगी।
  • तस्‍वीरों में देखा जा सकता है कि मार्स ड्यून अल्फा के अंदर एक शौचालय है। वहां वाशिंग मशीन रखी गई है। एक्‍सरसाइज से जुड़े इक्विपमेंट भी देखे जा सकते हैं। मार्स ड्यून अल्फा के अंदर एक किचन, क्रू का क्वार्टर, ऑक्सिजन जेनरेटर सिस्‍टम आदि मौजूद होगा।
  • मार्स ड्यून अल्फा का दरवाजा पूरी तरह से एयरलॉक होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि मंगल ग्रह पर ऑक्‍सीजन नहीं है और पृथ्‍वी पर नकली मंगल वातावरण में भी चारों लोगों को कृत्रिम ऑक्‍सीजन के भरोसे रहना होगा। जिन चार लोगों को नासा मंगल ग्रह के हालात में रहने भेजेगी, वह एक ‘सैंडबॉक्‍स' होगा। बॉक्‍स से आप इसे बहुत छोटा मत समझ लीजिएगा, इसका आकार ठीकठाक होगा। तस्‍वीरें, रॉयटर्स से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com