विज्ञापन

Pathaan Collection Day 21 : शाहरुख खान की पठान लगातार बढ़ रही आगे! मंगलवार को कमाए इतने रुपये

पठान ने सोमवार को भारत में 4.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वीकेंड के मुकाबले यह आंकड़ा कम लगता है। अब मंगलवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

  • शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) भारत और विदेशों में जमकर कमाई कर रही है। हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत के साथ ही फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में गिरावट आई है। बीते शनिवार और रविवार को यशराज फ‍िल्‍म्‍स की पठान ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर क्रमश: 11.25 करोड़ और 13 करोड़ रुपये जुटाए, लेकिन सोमवार से फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में गिरावट आने लगी। रिपोर्टों के अनुसार, पठान ने सोमवार को भारत में 4.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वीकेंड के मुकाबले यह आंकड़ा कम लगता है। अब मंगलवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
  • शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारों से सजी फ‍िल्‍म पठान 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। फ‍िल्‍म ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। यह फ‍िल्‍म अब अपनी रिलीज के 21 दिन पूरे कर चुकी है।
  • सोमवार को यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि पठान ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अबतक 953 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन है। पठान की इस रफ्तार को देखकर लगता है कि यह फ‍िल्‍म जल्‍द एक हजार करोड़ रुपये के क्‍लब में एंट्री मार सकती है।
  • यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने यह भी बताया था कि पठान सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। हाल में इसने सीक्रेट सुपरस्‍टार और बजरंगी भाईजान को भी पीछे छोड़ दिया था। भारत में यह फ‍िल्‍म 500 करोड़ रुपये और वर्ल्‍डवाइड 1 हजार करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है।
  • अपनी रिलीज से पहले इस फ‍िल्‍म को विवादों का भी सामना करना पड़ा। फ‍िल्‍म का गाना ‘बेशर्म रंग' कई लोगों को रास नहीं आया। गाने में दीपिका की ड्रेस के कलर को लेकर जमकर विवाद हुआ। लोगों ने फ‍िल्‍म पर बैन लगाने की मांग की। फ‍िल्‍म के बॉयकॉट की अपील की गई। हालांकि फ‍िल्‍म रिलीज होते ही ऐसी सभी कोशिशें फेल हो गईं।
  • बात करें फ‍िल्‍म के 21वें दिन के कलेक्‍शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने मंगलवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 5.65 करोड़ रुपये जुटाए। यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन की पुष्टि नहीं करता।
  • जैसाकि हमने आपको बताया पठान भारत में 500 करोड़ कमाने के करीब पहुंच गई है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्‍शन 498.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है यानी यह फ‍िल्‍म 500 करोड़ रुपये कमाने से सिर्फ 2 करोड़ रुपये दूर है। तस्‍वीरें : यशराज फ‍िल्‍म्‍स की ऑनलाइन गैलरी से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com