विज्ञापन

Pathaan Collection Day 42 : शाहरुख की फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर मनाई ‘होली', कलेक्‍शन में तेजी!

शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) ने अपनी रिलीज के 42वें दिन फ‍िर अच्‍छा कलेक्‍शन दर्ज किया। मंगलवार 7 मार्च को देश के कई हिस्‍सों खासकर महाराष्‍ट्र में होली मनाई गई। ऐसा लगता है कि दर्शकों ने इस दिन को शाहरुख खान की फ‍िल्‍म के साथ एन्‍ज्‍वॉय किया।

Mar 08, 2023 15:42 IST
  • Pathaan Collection Day 42 : शाहरुख की फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर मनाई ‘होली', कलेक्‍शन में तेजी!
    Pathaan Collection Day 42 : शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) ने अपनी रिलीज के 42वें दिन फ‍िर अच्‍छा कलेक्‍शन दर्ज किया। मंगलवार 7 मार्च को देश के कई हिस्‍सों खासकर महाराष्‍ट्र में होली मनाई गई। ऐसा लगता है कि दर्शकों ने इस दिन को शाहरुख खान की फ‍िल्‍म के साथ एन्‍ज्‍वॉय किया। आंकड़े बता रहे हैं कि सोमवार को फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन भारत में 1 करोड़ रुपये से नीचे दर्ज किया गया था, अगले दिन इसमें फ‍िर से उछाल आ गया। बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ब्‍लॉकबस्‍टर हो चुकी इस फ‍िल्‍म का ओवरऑल कलेक्‍शन कहां तक पहुंचा है, आइए जानते हैं।
  • कई दिनों बाद वीकडेज में चमकी!
    पठान ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर एक लंबा वक्‍त तय कर लिया है। 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई इस फ‍िल्‍म ने बहुत तेजी से कमाई की और 100 व 200 करोड़ रुपये कुछ दिन में ही कमा लिए थे। हालांकि पिछले हफ्ते वीकडेज में फ‍िल्‍म का भारत में रोजाना कलेक्‍शन 1 करोड़ रुपये से नीचे दर्ज हो रहा था। वीकेंड में यह सिलसिला टूटा और फ‍िल्‍म ने अच्‍छी कमाई की। आंकड़े बताते हैं कि कल यानी मंगलवार को भी पठान ने 1 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार किया है।
  • फ्री टिकट का ऑफर भी हुआ ‘हिट'
    पठान के मेकर्स ने बीते दिनों दर्शकों को फ्री टिकट का ऑफर भी दिया था। ऐसा लगता है कि दर्शकों ने इस ऑफर को हाथोंहाथ लिया और जमकर टिकट बुक कराए गए। sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान का भारत में कलेक्‍शन अब 536.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन भी 1030 करोड़ रुपये से ऊपर हो जाना चाहिए। हालांकि इस बारे में यशराज फ‍िल्‍म्‍स की ओर से कोई ऑफ‍िशियल आंकड़े शेयर नहीं किए गए हैं।
  • मंगलवार को कितने कमाए पठान ने?
    बात करें फ‍िल्‍म के 42वें दिन के कलेक्‍शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने मंगलवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लगभग 1.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पिछले वीकेंड भी फ‍िल्‍म ने अच्‍छा कलेक्‍शन दर्ज किया था, जो सोमवार को थोड़ा कम हुआ, लेकिन मंगलवार को इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्‍शन की पुष्टि नहीं करता है। वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन पर भी लेटेस्‍ट अपडेट का हमें इंतजार है।
  • पहले तेज शुरुआत, अब धीमे-धीमे कमाई
    पठान ने अपनी रिलीज के 22वें दिन भारत में 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करके रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद से ही फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में वो रफ्तार नहीं देखी गई। पठान ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर तेज शुरुआत की थी और 100 व 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा कुछ ही दिनों में पार कर लिया था। ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर भी फ‍िल्‍म सुपरहिट रही। मेकर्स ने भारत में फ‍िल्‍म के टिकट 110 रुपये में ऑफर किए, उससे भी दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे। हालांकि अब यह फ‍िल्‍म रोजाना 2 करोड़ रुपये की लिमिट में भारत में कलेक्‍शन कर रही है। तस्‍वीरें, यशराज फ‍िल्‍म्‍स की ऑनलाइन गैलरी से।
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;