विज्ञापन

Pathaan Collection Day 27 : पठान का कलेक्‍शन गिरा! क्‍या आज पूरे हो पाएंगे 1 हजार करोड़?

टिकट खिड़की पर ब्‍लॉकबस्‍टर हो चुकी शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) के कलेक्‍शन में अब गिरावट आ रही है। पठान के मेकर्स इंतजार कर रहे हैं कि फ‍िल्‍म वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में एक हजार करोड़ रुपये पर पहुंच जाए।

  • Pathaan Collection Day 27 : टिकट खिड़की पर ब्‍लॉकबस्‍टर हो चुकी शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) के कलेक्‍शन में अब गिरावट आ रही है। पठान के मेकर्स इंतजार कर रहे हैं कि फ‍िल्‍म वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में एक हजार करोड़ रुपये पर पहुंच जाए। उम्‍मीद है कि आज यशराज फ‍िल्‍म्‍स इस रिकॉर्ड का ऐलान कर सकता है। बात करें भारत में इस फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन की, तो पठान 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है। आइए जानते हैं सोमवार को इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कैसा परफॉर्म किया।
  • इस फ‍िल्‍म ने पिछले से पिछले वीकेंड बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अच्‍छे पैसे कमाए थे। 11 फरवरी को पठान ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 11 करोड़ रुपये से ज्‍यादा जुटाए, जबकि 12 फरवरी यानी रविवार को कलेक्‍शन 13 करोड़ रुपये से ऊपर था। इसके बाद से एक भी दिन यह फ‍िल्‍म भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर डबल डिजिट में कमाई नहीं कर पाई। गुजरे वीकेंड को फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में गिरावट देखी गई है। sacnilk की रिपोर्ट देखकर लगता है कि पठान के लिए बीता हुआ वीकेंड औसत साबित हुआ।
  • दुनियाभर में 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने टिकट खिड़की पर तेज शुरुआत की थी। इस फ‍िल्‍म ने 100 व 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा कुछ ही दिनों में पार कर लिया था। अपनी रिलीज के 22वें दिन पठान ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 500 करोड़ रुपये जुटा लेने का रिकॉर्ड बनाया। अब इसके मेकर्स वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में एक हजार करोड़ रुपये कमा लेने का इंतजार कर रहे हैं।
  • यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने रोजाना की तरह सोमवार को भी सोशल मीडिया पर फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन की जानकारी शेयर की। यशराज ने वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के आंकड़े शेयर किए, जिसके मुताबिक पठान ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अबतक 996 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन है। पठान एक हजार करोड़ रुपये कमाने से सिर्फ 4 करोड़ रुपये दूर है। आज यह रिकॉर्ड पूरा हो सकता है।
  • बात करें फ‍िल्‍म के 27वें दिन के कलेक्‍शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने रविवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 1.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं, यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्‍शन की पुष्टि नहीं करता है। अभी वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के आंकड़े सामने आना बाकी है।
  • पठान भारत में 500 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है। पठान के मेकर्स का दावा है कि यह सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्‍शन 516.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शकों तक इस फ‍िल्‍म को पहुंचाने के लिए यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने ऐलान किया है कि इस हफ्ते आज गुरुवार तक पठान को सिनेमाघरों में सिर्फ 110 रुपये में देखा जा सकता है। तस्‍वीरें : यशराज फ‍िल्‍म्‍स की ऑनलाइन गैलरी से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com