31 की हुईं 'हमारी प्यारी बिंदू', तस्वीरों में देखें फिल्मी सफर
कई इंटरव्यूज में परिणीति ये खुलासा कर चुकी हैं कि वो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं, लेकिन एक्सीडेंटली एक्ट्रेस बन गईं.
-
परिणीति ने अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एन्ड मैरी स्कूल से पढ़ाई की और बाद में बिजनेस में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री के लिए वो लंदन चली गईं. मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से उन्होंने फाइनेंस एन्ड इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. कई इंटरव्यूज में परिणीति ये खुलासा कर चुकी हैं कि वो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं, लेकिन एक्सीडेंटली एक्ट्रेस बन गईं.
-
भारी मंदी के दौर में 2009 में परिणीति भारत वापस आईं और यश राज फिल्म्स के साथ पब्लिसिस्ट के तौर पर जुड़ गईं. ये वो समय था जब मनीष शर्मा 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' को कास्ट कर रहे थे. परिणीति वहां डमी ऑडीशन के लिए गईं और सलेक्ट हो गईं. जिसके बाद उन्होंने यश राज फिल्म्स के साथ 3 फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट किया (फोटो: यूट्यूब)