विज्ञापन

OTT Release : इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज और फ‍िल्‍म, जानें पूरी डिटेल

बारिश और बाढ़ के मौसम में अगर आप यह हफ्ता घर पर ही बिता रहे हैं, तो मौका मिलते ही नई वेब सीरीज और फ‍िल्‍मों को इन्‍ज्‍वॉय कर सकते हैं।

  • Web Series and Films on OTT This Week : हर बार की तरह इस वीकेंड भी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर नई वेब सीरीज और फ‍िल्‍में रिलीज हो रही हैं। बारिश और बाढ़ के मौसम में अगर आप यह हफ्ता घर पर ही बिता रहे हैं, तो मौका मिलते ही नई वेब सीरीज और फ‍िल्‍मों को इन्‍ज्‍वॉय कर सकते हैं। अभिनेत्री काजोल को वेब सीरीज में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है। जबकि असुर फेम वरुण सोबती नई सीरीज कोहरा में नजर आएंगे। आइए इनके बारे में जानते हैं।
  • अरशद वारसी की सीरीज असुर (Asur) तो याद होगी। उसमें अपने किरदार से सबका दिल जीतने वाले ऐक्‍टर वरुण सोबती की नई सीरीज कोहरा (Kohrra) रिलीज होने जा रही है। जब से इसका ट्रेलर आया, सीरीज तभी से सुर्खियों में है। सीरीज की कहानी एक एनआरआई की मौत के जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका बेस पंजाब है। सीरीज में वरुण बडोला, हरलीन सेठी, मनीष चौधरी जैसे सितारे हैं। कोहरा (Kohrra) को 15 जुलाई से Netflix पर देखा जा सकेगा।
  • ‘द ट्रायल' जानी-मानी ऐक्‍ट्रेस काजोल का ओटीटी डेब्‍यू है। फ‍िल्‍मों में अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाने वालीं अभिनेत्री को वेब सीरीज में देखने के लिए फैंस उत्‍साहित हैं। 'द ट्रायल' एक हाउसवाइफ की कहानी है। पति के जेल जाने पर परिवार की जिम्‍मेदारी उस पर आ जाती है। वह 13 साल बाद एक लॉ फर्म में काम पर लौटती है। किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है काजोल को, इस सीरीज में दिखाया जाएगा। इसे 14 जुलाई से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।
  • कॉलेज रोमांस विशेषरूप से पॉपुलर हुआ युवाओं के बीच। इसका चौथा सीजन तैयार है। 14 जुलाई से कॉलेज रोमांस-सीजन 4 को सोनी-लिव पर स्‍ट्रीम किया जा सकेगा। अपूर्वा अरोड़ा, श्रेया मेहता, मनजोत सिंह, केशव साधना, गगन अरोड़ा जैसे कलाकार कॉलेज रोमांस के नए सीजन में भी नजर आएंगे। यह सीरीज का फाइनल सीजन कहा जा रहा है।
  • बर्ड बॉक्स बार्सिलोना (Bird Box Barcelona) कल नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज हो रही है। यह साल 2018 में आई हॉरर फिल्म 'बर्ड बॉक्स' का स्पिन-ऑफ है। यह फ‍िल्‍म एक पिता और बेटी पर बेस्‍ड है। दोनों पृथ्‍वी पर ऐसे हालात में जिंदा रहने के लिए कोशिश करते हुए दिखाई देंगे, जो नामुमकिन है। तस्‍वीरें- नेटफ्लिक्‍स, हॉटस्‍टार और सोनी लिव के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com