विज्ञापन

Oppenheimer Collection Day 1 : सिनेमा का मास्‍टरपीस कही जा रही ‘ओपनहाइमर' पहले दिन कर सकती है 15 करोड़ रुपये कलेक्‍शन

बीते कई दिनों से जिस फ‍िल्‍म का इंतजार भारत और दुनिया के सिनेमा लवर्स कर रहे थे, वह रिलीज हो गई है।

  • बीते कई दिनों से जिस फ‍िल्‍म का इंतजार भारत और दुनिया के सिनेमा लवर्स कर रहे थे, वह रिलीज हो गई है। हॉलीवुड फ‍िल्‍म ओपनहाइमर (Oppenheimer) आज यानी शुक्रवार से सिनेमाघरों में आ गई है। अबतक जिसने भी इस फ‍िल्‍म को देखा है, तारीफें करते नहीं थक रहा। सोशल मीडिया में लोग दिल खाेलकर फ‍िल्‍म के बारे में लिख रहे हैं। ‘क्रिस्टोफर नोलन' के निर्देशन को सराहा जा रहा है। फ‍िल्‍म को IMAX कैमरे से शूट किया गया है। आइए जानते हैं कि यह फ‍िल्‍म पहले दिन कितना कलेक्‍शन कर सकती है।
  • फ‍िल्‍म पर बात शुरू हो, उससे पहले ओपनहाइमर के बारे में जानना जरूरी है। यह फिल्म मशहूर अमेरिकी फ‍िजिसिस्‍ट ‘जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर' की बायोपिक है। दुनिया उन्‍हें जानती है पहला परमाणु बम बनाने वाले शख्‍स के रूप में। ओपेनहाइमर अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके जीवन पर फ‍िल्‍म बनाने का सफल बीड़ा उठाया है निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने।
  • क्रिस्टोफर नोलन ने कई बेहतरीन फ‍िल्‍मों का निर्माण किया है। साल 2008 में आई ‘द डार्क नाइट' इसमें पहला नाम है, जिसकी कहानी गोथम सिटी पर केंद्रित है। उन्‍होंने 2010 में आई साइंस फ‍िक्‍शन फ‍िल्‍म इंसेप्‍शन, 2014 में आई इंटरस्‍टेलर, 2005 में आई बैटमैन बिगन्‍स और 2020 में आई टेनेट का निर्माण किया है।
  • जैसाकि हमने बताया यह फ‍िल्‍म ‘जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर' की बायोपिक है। निर्देशक ने फ‍िल्‍म में सिर्फ ओपेनहाइमर का काम नहीं दिखाया। बताया है कि अमेरिका के लिए पहला परमाणु बम बनाने वाला मशहूर फ‍िजिसिस्‍ट अपने ही आविष्‍कार की वजह से खुद की नजरों में गिर गया। जिस बम ने जापान में हजारों जिंदगियां तबाह कीं, उसे बनाने वाले ओपनहाइमर खुद से नफरत करने लगे थे।
  • मेकर्स के मुताबिक इस फ‍िल्‍म को आईमैक्‍स कैमरों से शूट किया गया है। यह फ‍िल्‍म रिकॉर्डिंग का एकदम हाईटेक अंदाज है। ऐसे कैमरों से शूट हुई फ‍िल्‍में जब आईमैक्‍स थिएटर्स में दिखाई जाती हैं, तो दर्शक उनमें डूब जाते हैं। उन्‍हें ऐसा लगता है कि सबकुछ उनके आसपास घट रहा है। ना सिर्फ वीडियो बल्कि ऑडियो की भी शानदार जुगलबंदी होती है।
  • ओपनहाइमर को देखने के लिए भारतीय दर्शकों में जबरदस्‍त क्रेज है। कई शहरों में फिल्म के टिकट 2 हजार रुपये से ऊपर मिल रहे हैं। भारत में यह फ‍िल्‍म 1200 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है। फ‍िल्‍म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी भी लाया गया है। यह तीन घंटे से ऊपर की फ‍िल्‍म है और करीब एक लाख टिकट रिलीज होने से पहले ही भारत में बेच चुकी है।
  • इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि यह फ‍िल्‍म भारत में पहले दिन लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। ऐसा वाकई होता है तो यह किसी हॉलीवुड फ‍िल्‍म के लिए बड़ी ओपनिंग होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि फ‍िल्‍म शनिवार और रविवार को बंपर कमाई करके तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये के करीब कलेक्‍शन जुटा सकती है। @OppenheimerFilm
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com