विज्ञापन

केदारनाथ में Paytm ने लगाया QR कोड, अब ऑनलाइन घर से भी दे सकेंगे दान!

केदारनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं पेटीएम QR कोड को स्कैन करके पेटीएम यूपीआई या वॉलेट के जरिए दान कर सकते हैं

  • भारत में सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ब्रांड में से एक Paytm की मूल कंपनी One97 Communications Limited (ओसीएल) ने बुधवार को केदारनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पेटीएम QR कोड को स्कैन करके पेटीएम यूपीआई या वॉलेट के जरिए दान करने का नया फीचर दिया।
  • अब लोग ऑनलाइन ही Paytm के जरिए केदारनाथ के लिए डोनेशन दे सकते हैं। इसमें दोनों ऑप्शन उपलब्ध होंगे - UPI और वॉलेट। सर्विस पैन इंडिया है, जिसका मतलब है कि देश भर के किसी भी हिस्से से भक्त पेटीएम सुपर ऐप के जरिए उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के स्थित केदारनाथ मंदिर में अपने घर बैठे दान कर सकते हैं।
  • कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया, "भारत में QR और मोबाइल पेमेंट के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले प्लेटफॉर्म Paytm ने केदारनाथ मंदिर के दरवाजे पर डिजिटल डोनेशन को सक्षम किया है, जहां श्रद्धालु तीर्थस्थल पर पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट और अन्य के जरिए भुगतान कर सकते हैं।"
  • इस मौके पर Paytm के प्रवक्ता ने कहा, "हम देश के कोने-कोने में अपने अभिनव मोबाइल भुगतान समाधान लेकर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
  • बता दें कि केदारनाथ मंदिर चार धाम यात्रा का सबसे दूरस्थ तीर्थ स्थान है और मंगलवार को इसके कपाट भक्तों के लिए फिर से खोल दिए गए।
  • कंपनी का कहना है कि मंदिर में आने वाले भक्त पेटीएम क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई लाइट, पेटीएम पोस्टपेड, पेटीएम यूपीआई के साथ-साथ अन्य पेमेंट विधियों के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
  • इससे अलग, बताते चलें कि One97 Communications का पिछली तिमाही में रेवेन्यू 42 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2,062 करोड़ रुपये रहा। यह तिमाही आधार पर लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी का कहना है कि इसके पीछे कंज्यूमर्स की संख्या और सब्सक्रिप्शन सर्विस लेने वाले मर्चेंट्स का बढ़ना एक बड़ा कारण है। इसके अलावा कंपनी के लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में भी तेजी से ग्रोथ हो रही है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com