विज्ञापन

नेपाल में सामने आ रहा जलीं गाड़ियों का कब्रिस्तान! तस्वीरें कर रहीं हैरान

नेपाल में हुए आंदोलन ने हिंसात्मक रूप ले लिया था और अब जब एक बार फिर स्थिति सामान्य होने लगी हैं तो वहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि वहां अब सड़कों पर गाड़ियां किस स्थिति में हैं.

  • दक्षिणी नेपाल में इस हफ्ते हिंसक अशांति रही, जिसमें वाहनों को आग लगा दी गई तथा इमारतों को जला दिया गया.
  • साथ ही प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें नियंत्रण से बाहर हो गईं.
  • भारत की सीमा से लगे कई ज़िलों में केंद्रित यह अशांति सरकारी नीतियों को लेकर बढ़ते गुस्से और स्थानीय समुदायों में बढ़ती निराशा के बाद भड़की थी. प्र
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अफरा-तफरी का माहौल था, जहां युवा प्रदर्शनकारियों के समूहों ने कारों और मोटरसाइकिलों में आग लगा दी थी.
  • इसी हिंसात्मक आंदोलन के दौरान कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
  • इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस हिंसात्मक आंदोलन की वजह से कितनी गाड़ियां और बिल्डिंगों को तबाह किया गया है.
  • सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जेन जेड' समूह के व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने गत मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था.
  • इससे पैदा हुई राजनीतिक अनिश्चितता कार्की द्वारा 12 सितंबर को शपथ लिए जाने साथ ही समाप्त हो गई थी.
  • ओली के इस्तीफे की मांग करते सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके कार्यालय में घुस जाने के कुछ ही देर बाद बीते हफ्ते में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.
  • देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं.
  • ‘जेन जेड' उस पीढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है.
  • यह वह युवा वर्ग है जो तकनीक, इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ बड़ा हुआ है.
  • इन्हें डिजिटल नेटिव्स भी कहा जाता है.
  • ये लोग आधुनिक प्रौद्योगिकी के तहत स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग में महारथ रखते हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com