NDTV-Fortis More To Give- चेन्नई में ऑर्गन डोनेशन को लेकर फैलाई गई जागरूकता
Updated: Nov 25, 2018 11:42 IST
चेन्नई में वॉकथॉन में अभिनेता मोहन रमन और स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल के साथ लगभग 500 दिखे. जब अंगदान की बात आती है तो तमिलनाडु सभी भारतीय राज्यों में सूची में सबसे ऊपर है.
ऑर्गन डोनेशन के समर्थन में चेन्नई में करीब 500 लोग एक साथ नजर आए.
चेन्नई में NDTV-Fortis Walkathon को अभिनेता मोहन रमन और स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल का समर्थन मिला.
हाल के दिनों में, यदि आपने देखा हो तो गुर्दे चोरी करने, हार्ट चोरी करने या अंग चोरी करने को लेकर बनी फिल्मों ने लोगों पर ऑर्गन डोनेशन का नकारात्मक असर डाला है. लेकिन यदि इस मुद्दे पर पॉजिटीव फिल्में बनाई जाएं तो लोगों में जागरूकता आएगी: श्री मोहन रहमान.
चेन्नई में अंगदान का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों नजर आए.