विज्ञापन

5 खिलाड़ी जिन्होंने 2023 में कह दिया क्रिकेट को अलविदा

जिस तरह यह साल अलविदा कहने वाला है. उसी तरह इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को भी हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

  • 1. स्टुअर्ट ब्रॉड दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 16 साल लंबे करियर को एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट के साथ विराम दिया. उनके नाम कुल 847 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. वह 604 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर हैं. फोटो: AFP
  • 2. एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने इस साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार व्हाईट-बॉल फॉर्मेट के बल्लेबाजों में से एक फिंच ने 100 से ज्यादा वनडे और T20I खेले. फोटो: ANI
  • 3. एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक एलेक्स हेल्स ने 4 अगस्त 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सभी फोर्मट्स में 156 मैच खेले थे. फोटो: ANI
  • 4. मुरली विजय पिछले काफी लंबे समय से भारतीय टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहे मुरली विजय ने आखिरकार इस साल फरवरी में क्रिकेट से सन्यास ले लिया. साल 2008 में डेब्यू करने के बाद विजय ने भारतीय टीम के लिए नौ T20I, 61 टेस्ट और 17 एकदिवसीय मैच खेले थे. फोटो: AFP
  • 5. जोगिन्दर शर्मा जोगिन्दर शर्मा की 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल की डाली गई उस गेंद को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सकता है. एक सड़क हादसे का शिकार हुए जोगिन्दर शर्मा फिर कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए और उन्होंने आखिरकार 3 फरवरी 2023 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया. फोटो: AFP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com