NDTV Khabar

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

Updated: 07 मार्च, 2016 12:28 AM

मीरपुर पर खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला पहले शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन धूलभरी आंधी और भारी बारिश के कारण निर्धारित समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया, जिसके कारण टॉस में देरी हुई।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

मीरपुर पर खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला पहले शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन धूलभरी आंधी और भारी बारिश के कारण निर्धारित समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया, जिसके कारण टॉस में देरी हुई।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

बारिश के रुक जाने और शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ड्रेनेज की शानदार सुविधा की मदद से मैच दोबारा शुरु तो हुआ, लेकिन इसे 15-15 ओवर का कर दिया गया।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

सौम्य सरकार ने नेहरा की गेंदों पर तीन चौके जड़े तो नेहरा ने भी शानदार कमबैक करते हुए उन्हें 14 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा दिया।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

इसके बाद 5वें ओवर में बुमराह ने तमीम इकबाल (13) को LBW आउट कर दिया।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

बुमराह, नेहरा और अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सही समय पर टीम इंडिया को सफलता दिलाई और 75 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

हालांकि सब्बीर रहमान (32) और महमुदुल्लाह की 33 रनों की शानदार पारियों की मदद से बांग्लादेश ने मैच में वापसी की और अंतिम चार ओवरों में 49 रन ठोके।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

महमुदुल्लाह ने 13 गेंदों पर 33 रनों की धुएंधार पारी खेली और बांग्लादेश को 15 ओवरों में 120 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

फाइनल मुकाबले में 15 ओवर में 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (1) के रूप में पहला झटका लगा।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

इसके बाद विराट और शिखर ने संभल कर खेलना शुरु किया और मजबूत पार्टनरशिप बनाई।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

धवन ने अपने टी20 करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ी और कोहली के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

शिखर के आउट होने के बाद मैदान पर कप्तान धोनी ने एंट्री मारी और शानदार दो छक्के, एक चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

ये दूसरा मौका था जब एम एस धोनी ने छक्का लगाकर किसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाई हो। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2011 के फाइन मैच में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

टीम इंडिया एशिया कप में अजय रही और छठी बार उसने ये खिताब अपने नाम किया।

माही ने जड़ा 'विनिंग छक्का', टीम इंडिया ने 'स्टाइल' से जीता एशिया कप

इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारत की तैयारियां भी सही दिशा में नजर आ रही हैं।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com