खबरें तो बनती हैं जब Stunning लुक में नजर आती हैं श्वेता तिवारी की बेटी...
Updated: Aug 01, 2017 15:10 IST
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 'तारे जमीन पर' फिल्म से मशहूर हुए एक्टर दर्शील सफारी के साथ डेब्यू करने जा रहीं पलक अक्सर अपने हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट की वजह से चर्चा में आती रहती हैं.
श्वेता की बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री की चर्चित स्टार डॉटर्स में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टिव पलक के 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
पलक फिलहाल 16 साल की हैं. उनका जन्म 8 अक्टूबर, 2000 को हुआ था. वे श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं. कानूनी तौर पर श्वेता-राजा का तलाक 2012 में हुआ था.
बताया जाता है कि श्वेता को दूसरी शादी करने के लिए पलक ने ही मनाया था. 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ सात फेरे लिए. अभिनव कोहली और पलक दोनों के रिश्ते काफी मजबूत हैं.
पिछले साल 27 नवंबर को श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश का जन्म हुआ. श्वेता अक्सर दोनों बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
पलक अपनी मां की तरह काफी क्यूट और स्टाइलिश हैं. पलक अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर चर्चांए बटोरती हैं.
16 साल की पलक फिल्म 'Quickie' से डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में वे 'तारे जमीन पर' फेम दर्शील सफारी के साथ नजर आएंगी.
कुछ दिनों पहले ही मां श्वेता ने पलक के डेब्यू की खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि फिलहाल एक फिल्म के लिए बात चल रही है. इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही किया जाएगा.
पिछले महीने की शुरुआत में पलक मां श्वेता के साथ 'गोल्ड अवॉर्ड्स 2017' के रेड कारपेट पर नजर आई थीं. स्टार्स से भरी अवॉर्ड नाइट में जैसे ही पलक ब्लैक गाउन में पहुंचीं तो सबकी निगाहें उनपर जा टिकीं.