मलाइका आरोड़ा और बहन अमृता अरोड़ा ले रही हैं योगा क्लास
Updated: Apr 13, 2017 14:32 IST
मलाइका अरोड़ा को हमेशा से ही उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है. लेकिन अब इसे और निखारने के लिए वह योगा क्लासेस ले रही हैं. बुधवार को मलाइका बांद्रा के एक योगा स्टूडियो के बाहर नजर आईं.
मलाइका यहां पूरे एक्सरसाइज के मूड में नजर आ रही थीं.
मलाइका यहां अकेले नहीं थीं, उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने भी इस क्लास में उनका साथ दिया है.
दोनों बहनों स्टूडियों के भीतर की योगा की अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
फिल्म 'दृश्यम' की एक्ट्रेस श्रेया सरन बांद्रा में इस ब्लू लुक में नजर आईं.
सोहा अली खान अपने जिम स्टाइल में.
खार इलाके में अपने एक दोस्त के घर से बाहर आते सिद्धार्थ मल्होत्रा.
अपने एक दोस्त के साथ पाली विलेज में अभय देओल कुछ ऐसे बात करते हुए नजर आए.
इमरान हाशमी वाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में कुछ ऐसे नजर आए.