विज्ञापन

Mahakumbh 2025: शरीर पर भस्‍म, हाथ में त्र‍िशूल, फरसा लेकर नागा अमृत स्‍नान को न‍िकले, तस्‍वीरों में देखें महाकुंभ की द‍िव्‍यता

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आज मकर संक्रांत‍ि पर साधु, संत, नागा, नर, नारी और क‍िन्नरों ने संगम में पहला अमृत स्नान क‍िया. कहते हैं क‍ि नागा सन्‍यास‍ियों के साथ देवता भी अमृत स्‍नान करते हैं.

  • महाकुंभ में 13 अखाड़ों ने अमृत स्‍नान क‍िया.
  • सबसे पहले श्रीपंचायती अखाड़ा महान‍िर्वाणी ने अमृत स्‍नान क‍िया. भोर में 5.15 बजे अखाड़ा श‍िविर से प्रस्‍थान किया. संगम में 40 म‍िनट तक स्नान क‍िया.
  • क़रीब साढे नौ घंटे तक अमृत स्नान चलेगा.
  • नागा सन्‍यासी हर हर महादेव के जयघोष के साथ संगम में डुबकी लगाई.
  • सभी अखाड़ों को स्नान के लिए अलग अलग समय दिया गया है. एक अखाड़े को क़रीब 40 मिनट का समय मिला है.
  • अमृत स्‍नान के दौरान संगम में आम श्रद्धालुओं को स्‍नान करने की अनुमति‍ नहीं. बाकी जगहों पर स्नान कर सकते हैं.
  • गले में फूलों की माला, हाथ में तलवार, लंबी जटा और घोड़े पर सवार नागा सन्‍यासी अमृत स्‍नान के ल‍िए गए.
  • महानिर्वाण अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान पुरी ने कहा कि यहां बहुत भीड़ है, लेकिन सब कुछ जिस तरह से प्रवाहित होता है, वह अद्भुत है
  • अमृत स्‍नान के दौरान सुरक्षा में बड़ी संख्‍या में फोर्स मौजूद रही.
  • महाकुंभ में नागा सन्‍यास‍ियों के साथ देवता भी अमृत स्‍नान करने के ल‍िए जाते हैं. ऐसी मान्‍यता है.
  • मकर संक्रांत‍ि पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com