विज्ञापन

माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी

महाकुंभ में लगे आस्था के जनसमागम में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. माघी पूर्णिमा का पवित्र स्नान बुधवार को तड़के शुरू हो चुका है.

  • प्रयागराज महाकुंभ के माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब पहुंच रहा है.
  • महाकुंभ मेले में बुधवार को माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे.
  • प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र माघ पूर्णिमा स्नान के लिए देश के कोने-कोने से लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं. बुधवार तड़के ही माघ पूर्णिमा का स्नान शुरू हो चुका है.
  • संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, तो दूसरी तरफ आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट रखा गया है.
  • माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए लोग भारी तादाद में कुंभ पहुंच रहे हैं. जिस वजह से रेलवे स्टेशन पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ा है.
  • माघ पूर्णिमा के लिए जो भी ट्रेन प्रयागराज पहुंच रही है, वो पूरी तरह भरी हुई है. आलम ये है कि ट्रेनों में पैर रखने की तक की जगह नहीं बची है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com