होमफोटोमहाकुंभ 2025: अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें
महाकुंभ 2025: अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें
महाकुंभ को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों में भारतीय रेलवे भी पीछे नहीं है. रेलवे ने प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक छवि को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 'पेंट माई सिटी' अभियान के तहत प्रयागराज के सभी स्टेशनों को कला और संस्कृति के अद्भुत केंद्रों में बदल दिया गया है.
महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं इस भव्य आयोजन में हर कोई अपनी ओर से योगदान दे रहा है. भारतीय रेलवे भी प्रयागराज की छवि को निखारने में शानदार भूमिका निभा रहा है.
प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन बदले-बदले नजर आने लगे हैं.
यह पहल सुनिश्चित करती है कि महाकुंभ में प्रयागराज आने वाला हर व्यक्ति को न केवल भव्य आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिले, बल्कि वे इस शहर की गहराई और इसकी सांस्कृतिक जीवंतता को भी महसूस कर सकें.