विज्ञापन

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर मतदान जारी, पोलिंग बूथ पर नजर आने लगी भीड़

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.

  • निर्वाचन आयोग ने कहा कि दूसरे चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है. फोटो पीटीआई
  • मेरठ में लोग वोट डालने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो पीटीआई
  • इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरूष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी हैं. उसके अनुसार 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं तथा 20-29 वर्ष के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं. फोटो पीटीआई
  • मेरठ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डालने से पहले महिलाएं चुनाव प्रक्रिया से गुजरती हुईं महिलाएं. फोटो पीटीआई
  • लोकसभा चुनाव के दूूसरे चरण के तहत मेरठ में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है. फोटो: पीटीआई
  • मतदान करने के लिए बुजुर्ग मतदाता भी पहुंच रहे हैं. यह तस्‍वीर मोरीगांव जिले की है. फोटो: पीटीआई
  • मोरीगांव जिले में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लम्‍बी कतारें देखने को मिल रही हैं. फोटो: पीटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com