विज्ञापन

इन सितारों की तरह आप भी मास्क पहन कर ही घर से निकलें

कोरोना महामारी के मामले अभी भी भारत में थमे नहीं हैं.ऐसे में आपको भी अपने फेवरेट स्टार्स की तरह कोरोना रूल्स को फॉलो करना चाहिए.एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से लेकर फिल्म निर्माता एकता कपूर सभी मास्क में नज़र आए.

  • मलाइका ने अपने पालतू कुत्ते को सैर करवाते हुए दिखाईं दीं.उन्होंने मास्क वियर किया हुआ है.(इमेज कर्टसी: वरिंदर चावला)
  • जुहू में एकता कपूर और उनके छोटे बेटे स्पॉट हुए.(इमेज कर्टसी: वरिंदर चावला)
  • एक्टर सोहेल खान भी पूरे फिट नज़र आए. (इमेज कर्टसी: वरिंदर चावला)
  • मलाइका अरोड़ा को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. कुछ घंटों बाद, उसे बांद्रा के एक सैलून के बाहर देखा गया. (इमेज कर्टसी: वरिंदर चावला)
  • बिपाशा बसु और उनके पति, अभिनेता करण सिंह ग्रोवर, खार में हकीम आलिम सैलून में नज़र आए.(इमेज कर्टसी: वरिंदर चावला)
  • सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को बांद्रा में देखा गया.कल उनकी डेब्यू फिल्म 'तड़प' का ट्रेलर भी रिलीज हुआ हैं.((इमेज कर्टसी: वरिंदर चावला)
  • यामी गौतम ने बांद्रा में शंकर महादेवन के डबिंग स्टूडियो के बाहर नज़र आईं.(इमेज कर्टसी: वरिंदर चावला)
  • अदिति राव हैदरी सांताक्रूज में अपनी पिलेट्स क्लास के लिए जाते हुए दिखाईं दीं.(इमेज कर्टसी: वरिंदर चावला)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com