Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection : क्या ईद पर चल पाया सलमान की फिल्म का जादू? पहले दिन कमाए 13 करोड़, दूसरे दिन 22 करोड़ की उम्मीद
ईद (Eid 2023) और वीकेंड होने से उम्मीद लगाई जा रही थी कि ‘भाईजान' की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करेगी।
-
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का सिनेमाघरों में आज दूसरा दिन है। ईद (Eid 2023) और वीकेंड होने से उम्मीद लगाई जा रही थी कि ‘भाईजान' की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करेगी, लेकिन जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, वह कुछ और ही बयां करती हैं। रिलीज के 2 दिनों में भी सलमान की फिल्म उतनी कमाई करती हुई नहीं दिख रही है, जितनी कमाई उनकी पिछली फिल्मों ने एक दिन में कर डाली थी।
-
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह इंडिया नेट कलेक्शन है। इसकी तुलना सलमान की पिछली फिल्मों से की जाए, तो ईद पर रिलीज हुई उनकी ज्यादातर फिल्मों ने पहले दिन ‘किसी का भाई, किसी की जान' से बेहतर प्रदर्शन किया है।
-
Sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि सलमान खान की फिल्म दूसरे दिन भारत में करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। शनिवार और ईद का दिन होने के बावजूद यह कलेक्शन कम लगता है। इसकी तुलना इस साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान से करें, तो पठान ने पहले दिन ही भारत में 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
-
Sacnilk का अनुमान आंकड़ों में तब्दील होता है, तो सलमान खान की फिल्म दो दिनों में भारत में 35 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमाई कर पाएगी। सलमान खान के नाम के मुकाबले यह कमाई काफी कम नजर आती है। उनकी फिल्म भारत जो साल 2019 में रिलीज हुई थी, उसने पहले दिन 42 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार किया था।
-
किसी का भाई किसी की जान को भारत में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेशों में यह 1200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है यानी कुल मिलाकर मूवी को 5700 स्क्रीन्स मिली हैं। पठान के मुकाबले सलमान की फिल्म को कम स्क्रीन्स मिली हैं। उसे दुनियाभर में 8 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
-
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को फहद सामजी ने निर्देशित किया है। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। उनके साथ में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और विनाली भटनागर भी रोल प्ले करते नजर आएंगे।
-
सलमान खान की यह फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग में भी बहुत दम नहीं दिखा पाई थी। Sacnik ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का पहले दिन एडवांस बुकिंग का कलेक्शन 0 से 1 करोड़ के बीच हो सकता है। कुल बुक किए गए टिकटों की संख्या 0 से 50 हजार के बीच है। इस डेटा में कथित तौर पर ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं है।
-
ईद पर सलमान खान की फिल्में कई वर्षों से रिलीज होती आई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। कोरोना के कारण हाल के कुछ वर्षों में यह क्रम टूटा जरूर है, लेकिन ईद पर आई उनकी पिछली हिट्स शानदार रही हैं। इनमें शामिल हैं- 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान'। इंडस्ट्री को सलमान की अपकमिंग फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। तस्वीरें, @BeingSalmanKhan से।