विज्ञापन

तस्वीरों में देखें करीना 'की' एंड अर्जुन 'का' एनडीटीवी सफर

फिल्म की एंड का के को-स्टार्स करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म से पहले एनडीटीवी के स्टूडियो का रुख किया। तस्वीरों में देखिए 'की एंड का' के साथ बिताए गए हंसी-मजाक के कुछ पल...

  • फिल्म ‘की एंड का' के को-स्टार्स करीना कपूर और अर्जुन कपूर एक डिबेट में हिस्‍सा लेने एनडीटीवी के शो ‘वी द पीपल' में पहुंचे। शो का विषय था क्‍या पति का घर पर रहना और घर के काम करना, केवल फिल्‍मी कहानियों तक सीमित है या वाकई भारत महिला और पुरुष के अंतर को कम करता हुआ नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। इस डिबेट में हिस्‍सा लेने के लिए पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी, लेखक गुरचरण दास और कई दर्शकों को आमंत्रित किया गया। यह शो 3 अप्रैल को शाम 8 बजे टेलीकास्‍ट होगा। इमेज कर्टसी: चयन रस्‍तोगी
  • एक्ट्रेस करीना कपूर ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं। इमेज कर्टसी: चयन रस्‍तोगी
  • फिल्म में करीना के पति का रोल प्ले कर रहे अर्जुन कपूर कैजुअल लुक में नजर आए। इमेज कर्टसी: चयन रस्‍तोगी
  • इस दौरान किरण बेदी भी करीना के साथ आईं नजर। इमेज कर्टसी: चयन रस्‍तोगी
  • लेखक गुरुचरण दास से बात करती हुईं एक्ट्रेस करीना कपूर। इमेज कर्टसी: चयन रस्‍तोगी
  • अर्जुन-करीना के साथ फिल्म की एंड का के डायरेक्टर भी हुए शामिल। इमेज कर्टसी: चयन रस्‍तोगी
  • चर्चा के बाद ब्रेक लेते हुए अर्जुन कपूर। इमेज कर्टसी: चयन रस्‍तोगी
  • दूसरी ओर फोन में बिजी दिखीं करीना। इमेज कर्टसी: चयन रस्‍तोगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com