'कांतारा: चैप्टर 1' एक्टर ऋषभ शेट्टी की वाइफ की 5 फोटो, जिनकी तारीफ में एक्टर बोले- ‘डबल रोल निभाया'
2 अक्टूबर को रिलीज हुई कांतारा चैप्टर वन एक्टर ऋषभ शेट्टी की वाइफ प्रगति शेट्टी कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं.
-
उन्होंने आगे बताया, "कई बार मुझे बहुत जोखिम भरे सीन्स शूट करने होते थे, इसलिए उनके लिए भी तनाव बना रहता था. इसलिए इसे संभालना बहुत मुश्किल होता है. साथ ही, एक डिजाइनर होने के नाते, सेट पर उन्हें यह सुनिश्चित करना होता है कि सभी की ड्रेस की बनावट और रंग फिल्म की कहानी से मेल खाए. उन्होंने इसे बखूबी किया."