विज्ञापन

झांसी में बच्चों की मौत से पसरा मातम, हादसे की भयावहता बयांं कर रही ये तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में शुक्रवार रात आग लगने से कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए.

  • उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्‍चों की मौत हो गई.
  • जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना में 10 बच्‍चों की मौत हो गई. सीएम योगी के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे.
  • एनआईसीयू में एक बाहर की यूनिट और एक अंदर की यूनिट होती है. जो बाहर की तरफ बच्चे थे लगभग सभी बचा लिए गए हैं, लेकिन अंदर की यूनिट के बच्चों को नहीं बचाया जा सका.
  • एसएनसीयू में आग से उसके गलियारे में धुआं भर गया. बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए दमकल कर्मियों ने कुछ कांच की खिड़कियां तोड़ दीं.
  • अस्पताल की जिस यूनिट में बच्चे भर्ती थे, वो जगह जलकर खाक हो चुकी है. अस्पताल की ये फोटो हादसे की भयावता बयां कर रही है.
  • आग लगने के बाद अस्पताल का भयावह मंजर जिसने देखा वो हमेशा के लिए खौफजदा हो जाएगा. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने ऐसा मंजर मैंने जिंदगी में कभी नहीं देखा. रूह कांप जा रही है.
  • मेडिकल कॉलेज से सामने आए दृश्यों में लोग घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं.
  • जब अस्पताल में आग लगी, तब हर जगह चीख-पुकार मच गई. कुछ लोग अपने बच्चों को बचाने में कामयाब रहे तो कुछ परिवारों के बच्चों उनकी आंखों के सामने ही जिंदा जल गए.
  • मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेकर अधिकारियों को राहत और बचाव का निर्देश दिया है. जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com