विज्ञापन

जवाहरलाल से मनमोहन सिंह तक... अमेरिका के स्‍टेट डिनर पर जा चुके हैं ये भारतीय प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 जून की सुबह अपने 3 दिन के अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं. यह उनकी पहली राजकीय यात्रा है, जिसे अमेरिका में 'स्टेट विजिट' कहा जाता है. इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी को 'स्टेट डिनर' कराएंगे. जिसे 'राजकीय भोज' कहा जाता है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले कई भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिका के स्‍टेट डिनर पर जा चुके हैं.

  • 16 दिसंबर, 1956 में व्हाइट हाउस के उत्तरी प्रवेश द्वार पर तत्कालीन राष्ट्रपति और श्रीमती आइजनहावर, उपराष्ट्रपति और श्रीमती निक्सन ने इंदिरा गांधी और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का अभिवादन किया था. (फोटो: National Park Service, Courtesy of Dwight D. Eisenhower Library)
  • 11 अक्टूबर, साल 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रूमैन ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और भारत की राजदूत विजयलक्ष्मी पंडित का वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्‍वागत किया था. (फोटो: National Park Service, Abbie Rowe, Courtesy of Harry S. Truman Library)
  • 11 अक्टूबर, 1949 को ब्लेयर हाउस में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज के निमंत्रण का रिप्‍लाई इस अंदाज में किया गया था. (फोटो: Harry S. Truman Library)
  • इंडिया स्टेट डिनर: 1963 में हुए डिनर का ये मेन्यू था.
  • 28 मार्च, 1966 को व्हाइट हाउस के उत्तरी प्रवेश द्वार पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति और श्रीमती जॉनसन ने भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का स्‍वागत किया था. (फोटो:Lyndon B. Johnson Library)
  • 4 नवंबर, 1971 को तत्कालीन राष्ट्रपति और श्रीमती निक्सन और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी न्यूयॉर्क सिटी बैले के आर्टिस्‍ट पेट्रीसिया मैकब्राइड और एडवर्ड विलेला, ह्यूगो फियोराटो, कंडक्टर और विलियम शुस्टिक, गिटारिस्ट के साथ ईस्ट रूम में खड़े नजर आए थे. (फोटो: Richard Nixon Presidential Materials)
  • 12 जून, 1985 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज का निमंत्रण. (फोटो: Ronald Reagan Library)
  • 29 जुलाई, 1982 को व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज के दौरान राष्ट्रपति रीगन, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अन्‍य गेस्‍ट. (फोटो: Ronald Reagan Library)
  • 29 जुलाई, 1982 को व्हाइट हाउस के उत्तरी प्रवेश द्वार पर तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन तथा उनकी पत्नी, भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अभिवादन करते हुए. (फोटो: Ronald Reagan Library)
  • यह तस्वीर 17 सितंबर, 2000 की है, जब राष्ट्रपति बिल क्लिंटन तथा उनकी पत्नी ने दक्षिणी लॉन में राजकीय रात्रिभोज में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की थी. (फोटो: William J. Clinton Presidential Library)
  • 18 जुलाई, 2005 की इस तस्वीर में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश तथा उनकी पत्नी, भारत के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के साथ नज़र आए थे. (फोटो: George W. Bush Presidential Library)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com