विज्ञापन

जयपुर में सड़क पर कैसे जलीं 40 गाड़ियां, हुआ क्या, देखिए उस मंजर की तस्वीरें

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह गैस टैंकर में ब्लास्ट होने से भीषण आग लगी और बड़ा हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. आग लगने के बाद हादसे वाली जगह पर जो खौफनाक मंजर था, उसे देख कोई भी सिहर जाएगा.

  • जयपुर-अजमेर नेशनल हाईव पर शुक्रवार सुबह एक गैंस टैंकर में ब्लास्ट होने से भीषण हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
  • घायलों को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल की आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इससे पहले अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
  • हादसे वाली जगह पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं और हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ‘‘आग के गोले'' में तब्दील हो गया था.
  • जयपुर में ये जानलेवा हादसा भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर नेशनल हाईव पर तब हुआ, जब गैस से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया.
  • आग लगने से हादसे वाली जगह पर इतनी तबाही मची कि जिसने भी ये मंजर देखा वो अंदर तक सिहर गया. हादसे वाली जगह की फोटो देख ही लोग सहम जा रहे हैं.
  • काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी. 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची.
  • गैस टैंकर में एक के बाद एक ब्लास्ट होते गए. जिस वजह से आसपास खड़ी गाड़ियां भी इसकी जद में आ गई. आग इतनी खतरनाक थी कि 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई.
  • भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. कई लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है.''
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com