NDTV Khabar

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

Updated: 28 अप्रैल, 2016 12:06 AM

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

173 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली की टीम की शुरूआत ही अच्‍छी नहीं रही। पिछले मैच में जीत के हीरो रहे संजू सैमसन (1) को कुलकर्णी ने अपने पहले ही ओवर में मिड आन पर जेम्स फाकनर के हाथों कैच कराया। फोटो सौजन्‍य: बीसीसीआई

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

कुलकर्णी ने अपने ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक और करूण नायर को पवेलियन भेजकर दिल्ली का स्कोर 16 रन पर तीन विकेट किया।

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

मौरिस ने जेपी डुमिनी (48) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.3 ओवर में 87 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

मौरिस ने 32 गेंदों पर 82 रन बनाए।

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी।

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को मैक्लम और स्मिथ ने धुआंधार शुरुआत दी।

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

स्मिथ में पहले ओवर में ही जहीर खान पर चार चौके जड़े।

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

मैक्लम और स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 10.50 की औसत से 112 रन जोड़े।

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

दिल्ली की वापसी में अहम भूमिका निभाई लेग स्पिनर इमरान ताहिर और मौरिस ने। ताहिर ने पहले स्मिथ को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चार रन बाद मैक्लम भी मौरिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

मैक्लम के जाने के बाद टीम के खाते में एक रन ही जुड़ा था कि कप्तान सुरेश रैना (2) को भी मौरिस ने पवेलियन भेज दिया था।

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

गुजरात को ड्वायन ब्रावो (नाबाद 7) और फॉकनर (नाबाद 22) ने 172 के आंकड़े तक पहुंचाया।

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com