विज्ञापन

IPL 2023: विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत RCB ने SRH को 8 विकेट से दी मात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना छठा आईपीएल शतक जड़ा और अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई.

  • विराट कोहली ने सिर्फ 62 गेंदों पर शतक जड़ा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज करने में मदद की.
  • आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हेनरिक क्लासेन की 51 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी की बदौलत SRH ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया.
  • 187 रनों का पीछा करते हुए, कोहली ने पहली ही गेंद से आक्रामक शुरुआत की और अपनी पूरी पारी में 12 चौके और चार छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के क्रिस गेल (6) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
  • कोहली के शानदार शतक से आरसीबी के सभी प्लेयर काफी खुश नज़र आए.
  • कोहली के अलावा, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 47 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली.
  • इस जीत से आरसीबी को न सिर्फ दो अंक मिले बल्कि नेट रन रेट में भी सुधार हुआ. उन्होंने प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के लिए अपनी संभावनाओं को मजबूत किया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com