IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया
Updated: 01 अप्रैल, 2022 07:34 AM IPL 2022: गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 6 विकेट से हराया.
शुरुआत में, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर चेन्नई को 20 ओवर में सात विकेट पर 210 रन बनाने में मदद की.
लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई, अवेश खान और एंड्रयू टाय ने दो-दो विकेट लिए.
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर किया.
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 45 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली.
ड्वेन ब्रावो ने न्नई के लिए एक विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
