विज्ञापन

राखी सावंत की बिग बॉस पार्टी में विकास गुप्ता, निक्की तंबोली, जान कुमार सानू ने की शिरकत

राखी सावंत की बिग बॉस पार्टी में विकास गुप्ता, निक्की तंबोली, जान कुमार सानू और अन्य ने शिरकत की.

  • राखी सावंत, हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस 14 की फाइनलिस्ट थीं, ने मुंबई के अंधेरी में एक रेस्तरां में एक पार्टी की मेजबानी की. इस बैश में विकास गुप्ता, निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, सोनाली फोगट, राहुल महाजन और विंदू दारा सिंह पहुंचे.
  • राखी सावंत विकास गुप्ता के साथ कैमरे के सामने पोज देते वक्त काफी खुश दिखीं. विकास बिग बॉस 11 के दूसरे रनर-अप थे.
  • राखी पार्टी में ब्लैक टॉप और ग्रे ट्राउज़र में नजर आईं.
  • निक्की तम्बोली भी पार्टी में पहुंची.
  • बिग बॉस के घर में निकी और गायक जान कुमार सानू, जिन्होंने लव-हेट रिलेशनशिप को साझा किया था, कैमरे के सामने पोज देते दिखे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com