NDTV Khabar

19वें एशियन गेम्स का पहले दिन कुछ ऐसा रहा भारतीय एथलिट के लिए

Updated: 25 सितंबर, 2023 03:27 PM

चीन के हांगझोऊ शहर में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीते, इनमें 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल रहे.

19वें एशियन गेम्स का पहले दिन कुछ ऐसा रहा भारतीय एथलिट के लिए

19वें एशियन गेम्स का पहला दिन भारतीय दल के लिए सुखद रहा. यहां चीन के हांगझोऊ शहर में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीते, इनमें 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल रहे. फोटो: ANI

19वें एशियन गेम्स का पहले दिन कुछ ऐसा रहा भारतीय एथलिट के लिए

शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारतीय महिला टीम ने सिल्वर जीतकर भारत के मेडल्स का खाता खोला था. मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी की टीम 1880.0 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही. फोटो: ANI

19वें एशियन गेम्स का पहले दिन कुछ ऐसा रहा भारतीय एथलिट के लिए

रोइंग: लाइट वेट डबल्स स्कल इवेंट में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने सिल्वर जीता. इस जोड़ी ने फाइनल रेस में 6 मिनट, 28.18 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर समाप्त किया. फोटो: AFP

19वें एशियन गेम्स का पहले दिन कुछ ऐसा रहा भारतीय एथलिट के लिए

रोइंग: मेंस पेयर के फाइनल में बाबूलाल यादव और लेखराम की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही. इस जोड़ी ने 6:50:41 मिनट में रेस पूरी कर कांस्य पदक जीता. फोटो: AFP

19वें एशियन गेम्स का पहले दिन कुछ ऐसा रहा भारतीय एथलिट के लिए

रोइंग: भारतीय पुरुष टीम ने मेंस-8 इवेंट में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर जीता. टीम ने 5:43.01 मिनट की टाइमिंग के साथ चीन (5:40.17 मिनट) के पीछे फिनिश किया. फोटो: AFP

19वें एशियन गेम्स का पहले दिन कुछ ऐसा रहा भारतीय एथलिट के लिए

शूटिंग: विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. रमिता 230.1 के साथ अंक तीसरे नंबर पर रहीं. फोटो: AFP

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com